Advertisement
Advertisement

राजस्थान को हरा टॉप पर काबिज होना चाहेगा चेन्नई

रांची, 12 मई (हि.स.)। राजस्थान रायल्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज होना चाहेगी। लेकिन पिछले मैच में धमाकेदार जीत के बाद राजस्थान के भी हौसले बुलंद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

रांची, 12 मई (हि.स.)। राजस्थान रायल्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले आईपीएल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज होना चाहेगी। लेकिन पिछले मैच में धमाकेदार जीत के बाद राजस्थान के भी हौसले बुलंद है। चेन्नई के किंग्स इलेवन पंजाब के बराबर अंक है लेकिन रनरेट के आधार पर वह दूसरे स्थान पर है। चेन्नई ने नौ में से सात मैच जीते हैं। राजस्थान नौ में से छह मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच कल का मुकाबला बराबरी का होगा।

रायल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ रविवार को 191 रन के लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रायल्स के हौसले बुलंद है। करूण नायर के रूप में उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज मिला है। उसके अलावा अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ और संजू सैमसन भी फार्म में हैं।

Trending


कप्तान शेन वाटसन ने छोटी-छोटी पारी खेलकर अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी ओर चेन्नई के पास ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकुलम, फाफ डु प्लेसिस और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे पावर हिटर हैं। सभी बल्लेबाज शानदार फार्म में हैं और राजस्थान के गेंदबाजों के लिये उन्हें रोकना कठिन होगा। गेंदबाजी में दोनों टीमें बराबरी की हैं। चेन्नई के पास हरफनमौला रविंद्र जडेजा के रूप में मैच विनर है जिसने राजस्थान के खिलाफ गेंद से टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। राजस्थान की गेंदबाजी की कमान 42 बरस के लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने संभाल रखी है जो जबर्दस्त फार्म में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement