रसूल को आईपीएल से अपने करियर ग्राफ ऊपर चढ़ने की उम्मीदें
नई दिल्ली, 10 अप्रैल(हि.स.) । आईपीएल जम्मू-कश्मीर के पहले हरफनमौला बायें हाथ से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी परवेज रसूल इसटी-20 लीग में दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। रसूल को उम्मीद है किआईपीएल में मिले मौके से बतौर क्रिकेटर
नई दिल्ली, 10 अप्रैल(हि.स.) । आईपीएल जम्मू-कश्मीर के पहले हरफनमौला बायें हाथ से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी परवेज रसूल इसटी-20 लीग में दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं। रसूल को उम्मीद है किआईपीएल में मिले मौके से बतौर क्रिकेटर अपना प्रदर्शन करने का बड़ा मौका मिलेगा।
आईपीएल-6 में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 95 लाख रुपए में खरीदे गए थे।परवेज रसूल का मानना है कि टीम में मौजूद स्टार खिलाड़ियों के अनुभव से बहुतकुछ सीखने को मिलेगा। करियर में विकास के लिहाज से भी आईपीएल एक बड़ा मंच है। हर खिलाड़ी को उसे मिलने वाले मौके का फायदा उठाना चाहिए। खेल में शानदार प्रदर्शनसभी तरह की नकारात्मकता को खत्म कर देता है। उनको उम्मीद है कि इन मैंचो पर दर्शको और चयनकर्ताओं की नज़र होती है जिससेआने वाले समय में प्रदेश केकई खिलाड़ियों को बेहतर मौके मिलने की सम्भावना होगी।
Trending
रसूल ने कहा कि उस ड्रे¨सग रूम का हिस्सा बनना शानदार है, जिसमें डेलस्टेन, डैरेन सैमी, ईशांत शर्मा की मौजूदगी होगी। ईरानी ट्रॉफी के दौरानहरभजन से मिली टिप्स के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी नए खिलाड़ी केलिए भज्जी जैसे खिलाड़ी के साथ खेलना गर्व की बात है। उनसे मिली टिप्स मेरेलिए अमूल्य हैं। मैं लगातार उनके संपर्क में हूं।