Advertisement
Advertisement
Advertisement

रहाणे ने वाटसन की तुलना द्रविड से की, बताया बेहतरीन कप्तान

अबुधाबी/नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कप्तान शेन वाटसन की तुलना महान बल्लेबाज राहुल द्रविड से करते हुए कहा कि वाटसन बेहतरीन कप्तान है। वह बहुत मामलों में राहुल भाई की तरह है। उनकी

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

अबुधाबी/नई दिल्ली, 30 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कप्तान शेन वाटसन की तुलना महान बल्लेबाज राहुल द्रविड से करते हुए कहा कि वाटसन बेहतरीन कप्तान है। वह बहुत मामलों में राहुल भाई की तरह है। उनकी तरह ही मैदान पर शांतचित्त रहते हैं और संयम से फैसले लेते हैं।उन्होंने कहा कि दोनों के भीतर कठिन समय में संयम बनाये रखने की क्षमता है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल सात के मैच में सुपर ओवर पर मिली जीत के बाद रहाणे ने आईपीएल की वेबसाइट पर कहा कि क्या मैच था। बेहद रोमांचक। मैं टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। सभी ने कठिन समय में संयम से खेला। गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है।

Trending

गौरतलब है कि रहाणे ने 59 गेंद में 72 रन बनाकर राजस्थान को पांच विकेट पर 152 रन तक पहुंचाया। केकेआर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन बनाये जिसके बाद मैच सुपर ओवर तक खिंचा। सुपर ओवर में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाये। जवाब में राजस्थान के स्टीवन स्मिथ ने चालाकी से सुनील नारायण की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर टीम को जीत दिलाई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

TAGS
Advertisement