वाईएमसीए सेमीफाइनल में, डीएवी भी विजयी
इलाहाबाद 31 मार्च (हि.स.)। वाईएमसीए स्कूल एंड कालेज ने ईश्वर शरण क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराकर होटल अजय इंटरनेशनल कप के लिए खेली जा रही कपूर चंद स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने सभी लीग
इलाहाबाद 31 मार्च (हि.स.)। वाईएमसीए स्कूल एंड कालेज ने ईश्वर शरण क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराकर होटल अजय इंटरनेशनल कप के लिए खेली जा रही कपूर चंद स्मारक अण्डर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में डीएवी क्रिकेट अकादमी ने मोहम्मद जेब फारान के अर्धशतक (61 गेंद, 34 गेंद, नौ चैके) के सहारे स्टेडियम ब्वायज बी को 133 रन से हराया।
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर सोमवार को खेले गये पहले मैच में टास जीतकर खेलने उतरी वाईएमसीए की टीम ने 23.2 ओवर में 85 रन (आकाश सिंह 26, प्रथम मिश्र 14, धीरेन्द्र यादव 13, दीपेन्द्र शर्मा 12, शिवांग पाण्डेय 3-10, अंजिक्य दूबे 3-10, हर्ष सिंह 2-15, रविन्द्र पाल 1-29) बनाकर ईश्वर शरण क्रिकेट अकादमी को 25 ओवर में 8 विकेट पर 83 रन (राहुल राजपाल 38, अभिषेक कौशल 23, प्रिंस रावत 11, प्रथम मिश्र 2-08, आकाश सिंह 2-21, ऋषभ जैसवार 1-17, मोहम्मद सिबतैन 1-18) पर सीमित किया। आकाश सिंह को मैन आफ दि मैच चुना गया।
Trending
दूसरे मैच में टास जीतकर पहले खेलते हुए डीएवी क्रिकेट अकादमी ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 206 (मोहम्मद जेब फारान 61, देवांग सिंह 41, अतीक अहमद 23, कबीर अग्रवाल 19, सचिन जायसवाल 17 नाबाद, अतिरिक्त 19, संकल्प श्रीवास्तव 2-25, ऋषि चैरसिया 2-26, आशुतोष 1-11, वरतुल 1-18, रोबिन पाण्डेय 1-28, रौनक चैरसिया 1-30) बनाकर स्टेडियम ब्वायज बी को 25 ओवर में 6 विकेट पर 73 रन ( रौनक चैरसिया 16 नाबाद, संकल्प श्रीवास्तव 15, भारत शुक्ला 11, अतिरिक्त 18, अभिषेक टंडन 2-10, कबीर अग्रवाल 2-12, स्वास्तिक सिंह 1-04) पर रोक दिया। मोहम्मद जेब फारान को मैन आफ दि मैच चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त