Advertisement

विज्ञापन के मामले में सचिन से आगे निकले कोहली

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय टीम के धाकड बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर भले ही सचिन के रिकॉर्ड से दूर हैं, लेकिन विज्ञापन के मामले में वो सचिन से आगे निकल गए हैं । जानकारी के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 04, 2015 • 05:38 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.) । भारतीय टीम के धाकड बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर भले ही सचिन के रिकॉर्ड से दूर हैं, लेकिन विज्ञापन के मामले में वो सचिन से आगे निकल गए हैं । जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम उप कप्तान कोहली के विज्ञापन की दरों में (एंडॉर्समेंट) पिछले छह महीनों में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है।

टैन मीडिया द्वारा टॉप टेन स्पोर्ट्स सलेब्रिटी पर किए गए रिसर्च में ये बातें सामने आयी की एयरटाइम के हिसाब से कोहली सचिन से आगे निकल गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2013 से इस युवा खिलाड़ी ने टीवी पर विज्ञापनों के मामले में टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची में पहला स्थान बनाए रखा है। उनके बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर का स्थान है। इससे पहले 2012 तक विज्ञापनों में सचिन का बोलबाला था। जर्मन स्पोर्टवियर कंपनी ऐडिडास के साथ 10 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट विराट के पास है। अब वह एंडोर्समेंट फीस के मामले में बॉलीवुड के सितारों को भी जबर्दस्त टक्कर दे रहे हैं।

Trending


इस युवा बल्लेबाज की सालाना एंडॉर्समेंट फीस पिछले साल जबर्दस्त तरीके से बढ़ी। जहां साल 2012 तक वह एक विज्ञापन के लिए 3 करोड़ रुपये सालाना लेते थे वह अब बढ़ कर 6 करोड़ हो गई है। उनके लिए विज्ञापनों का काम देखने वाली एजेंसी के सीईओ बंटी साजेद ने कहा कि विराट की फीस लगभग 40 फीसदी तक बढ़ गई है। विराट के पास फिलाहल 12 ब्रांडों के एंडॉर्समेंट का करार है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS