Advertisement

श्रीलंकाई दौरे पर जायेगी पाकिस्तानी टीम

करांची/ नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। दुबई में आईसीसी बैठक के दौरान श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ अपनी सरजमीं पर श्रृंखला के लिए समझौता कर लिया है। संबंधित बोर्डों ने अब तक दौरे की तारीखों पर फैसला नहीं किया है

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

करांची/ नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। दुबई में आईसीसी बैठक के दौरान श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ अपनी सरजमीं पर श्रृंखला के लिए समझौता कर लिया है। संबंधित बोर्डों ने अब तक दौरे की तारीखों पर फैसला नहीं किया है लेकिन पाकिस्तान के जुलाई के अंत में श्रीलंका जाने की संभावना है।

इस श्रृंखला के साथ पाकिस्तान के व्यस्त सत्र की शुरूआत होगी। अक्तूबर में उसे यूएई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्ण श्रृंखला के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलना है।यह श्रीलंका के लिए लगातार तीसरा दौरा होगा। इससे पहले उसे इंग्लैंड जाना है जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला भी खेलनी है। पाकिस्तान और श्रीलंका ने हाल में काफी क्रिकेट खेला है। दोनों टीमों के बीच पिछली श्रृंखला दिसंबर और जनवरी में यूएई में हुई थी। तब दोनों टीमों ने तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैच खेले थे। दोनों टीमें एशिया कप के दौरान भी दो बार भिड़ी थी। यूएई में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट श्रृंखला बराबर रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS