Advertisement

श्रीलंकाई शेरों ने चटायी नीदरलैंड को धूल, केवल पांच ओवरों में दर्ज की जीत

चटगांव/नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.) ।  आयरलैंड को रौंदकर सुपर-10 में प्रवेश पाने वाली नीदरलैंड की टीम के नाम टी-20 विश्व कप में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।  श्रीलंका के खिलाफ आज खेले गये मैच में नीदरलैंड की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

चटगांव/नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.) ।  आयरलैंड को रौंदकर सुपर-10 में प्रवेश पाने वाली नीदरलैंड की टीम के नाम टी-20 विश्व कप में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।  श्रीलंका के खिलाफ आज खेले गये मैच में नीदरलैंड की टीम 10.3 ओवर में मात्र 39 रन पर सिमट गई। यह टी-20 क्रिकेट का सबसे न्यूनत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था। आयरलैंड 30 अप्रैल 2010 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 16.4 ओवर में 68 रन पर आउट हो गई थी।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर जबरदस्त प्रहार करते हुए उसके तीन बल्लेबाजों को मात्र एक रन पर पवेलियन भेज दिया। श्रीलंकाई गेंदबाज यही नहीं रुके और 39 रन तक जाते-जाते नीदरलैंड की पूरी टीम आउट हो गयी। नीदरलैंड की ओर से सबसे अधिक टाम कूपर ने 18 व बेन कूपर ने 10 रन बनाये।  नीदरलैंड के 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाये। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज और अजंथा मेंडिस ने तीन-तीन और लसिथ मलिंगा ने दो और नुवान कुलासेकरा ने एक विकेट लिया।

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रनों के कुल स्कोर पर कुशल परेरा 14 रन बनाकर जमिल का शिकार बने। इसके बाद जयवर्धने और दिलशान ने श्रीलंका को आसानी से केवल पांच ओवरों में जीत दिला दी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS