Advertisement
Advertisement

संगकारा और जयवर्धने ने विश्वकप जीतने पर खुशी व्यक्त की

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.) । श्रीलंका की आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल में भारत पर छह विकेट से जीत पर टवेंटी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करने वाले कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने ने खुशी व्यक्त की। फाइनल में नाबाद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.) । श्रीलंका की आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल में भारत पर छह विकेट से जीत पर टवेंटी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत करने वाले कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने ने खुशी व्यक्त की।
फाइनल में नाबाद शतक जमाकर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले संगकारा ने ट्वीट किया, इस टीम का हिस्सा होने पर गर्व है और माइया (जयवर्धने) के साथ इतने वर्षों तक खेलने पर गर्व है। हम 14 साल से साथ खेल रहे हैं और हमने मिलकर विश्व कप जीता। इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता। भारत की दूसरी बार खिताब जीतने की उम्मीदों पर कल श्रीलंका ने पानी फेर दिया था। विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने भी श्रीलंका को इस जीत के लिए बधाई दी।

कोहली ने ट्वीट किया, अच्छा टूर्नामेंट था। घर वापस लौट आया हूं। श्रीलंकाई दिग्गजों कुमार और माहेला को सुखद भविष्य की शुभकामनाएं। श्रीलंका ने जब विजयी रन बनाया तो संगकारा क्रीज पर थे। उन्होंने कहा कि क्या शानदार रात थी। भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। सभी प्रशंसकों, परिजनों, दोस्तों और टीम का आभार। आखिर में हम विश्व कप जीत गए। अद्भुत।

Trending


जयवर्धने ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह 24 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपने टि्वटर पेज पर लिखा, आखिरकार यह (विश्व कप) हमारा हो गया। इसे हाथ से नहीं जाने देना चाहता कल रात कुमार संगकारा ने क्या शानदार पारी खेली। यह हमारे सभी प्रशंसकों के लिए है।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement