Advertisement
Advertisement

सेमीफाइनल की उम्मीद के लिए खेलेगा पाकिस्तान

सेमीफाइनल की सीट पक्की करने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए आज पाकिस्तान मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इंडिया पहले ही ग्रुप 2 में से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब बाकी बची टीमों में से एक ही टीम

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

सेमीफाइनल की सीट पक्की करने की उम्मीद जिंदा रखने के लिए आज पाकिस्तान मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इंडिया पहले ही ग्रुप 2 में से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब बाकी बची टीमों में से एक ही टीम के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका का है। मेजाबान बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं। 

वेस्टइंडीज 2 मैच जीतकर इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर है और पाकिस्तान उसके बाद तीसरे नंबर पर। अगर पाकिस्तान , बांग्लादेश को हरा देता है तभी उसके पास अगले मैच में वेस्टइंडीज की टीम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा और अगर पाकिस्तान आज का मैच हार जाती है और वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतती है तो फिर रन रेट के आधार पर दोनों टीमें में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में जाएंगी। 

Trending


पाकिस्तान ने पहले मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और उसे 16 रन से हराया था। उमर अकमल शानदार फॉर्म में हैं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रन  की अहम पारी खेली थी। वहीं दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिनर सईद अजमल ने भी पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया था। सईद की स्पिन से पार पाना मेजबान बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होने वाला है। 

बांग्लादेश को वेस्टइंडीज और इंडिया के हाथों करारी हार मिली थी। क्वालिफायर राउंड के आखिरी मैच को मिलाकर अभी तक बांग्लादेश लगातार तीन मैच हार चुकी हैं और इसका सबसे बड़ा कारण उसके बड़े प्लेयर्स का नहीं चल पाना है।  तमीम इकबाल , शाकीब अल हसन, मुशफिकुर रहीम कोई प्लेयऱ अपना वास्तविक खेल नहीं खेल सका है। अगर  उनकी टीम को ये मैच जीतना है तो इन प्लेयर्स का परफॉर्म करना जरूरी है। 

पाकिस्तान अकेली ऐसी टीम है जो पिछले चार बार ट्वंटी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची हैं और एक बार चैंपियन बनी है। अब देखना होगा की वह पांचवी बार ये कामना कर पाती है या नहीं।    

पाकिस्तान- अहमश शहजाद, मोहम्मद हफीज(कप्तान) कामरान अकमल (विकेटकीपर), उमर अकमस, शोएब मलिक, शाहिद अफरीदी, शोएब मसूद, बिलावल भट्टी/सोहेल तनवीर, सईद अजमल, उमर गुल, जुलफीकार बाबर

बांग्लादेश- तमीम इकबाल, अनामुल हक, शाकीब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (कप्तान औऱ विकेटकीपर), शब्बीर रहमान, नासीर हुसैन, महमादुल्लाह. जिउर रहमान, शोहाग गाजी/अब्दुल रज्जाक , मशरफे मुरतजा, अल अमीन हुसैन 


सौरभ शर्मा

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement