Advertisement
Advertisement

सेमीफाइनल की सीट पक्की करना चाहेगा साउथ अफ्रीका

ग्रुप 1 के सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए आज साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को टक्कर देगी। अगर आज का मैच साउथ अफ्रीका जीतती है तो 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं श्रीलंका

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

ग्रुप 1 के सबसे पहले सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए आज साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड को टक्कर देगी। अगर आज का मैच साउथ अफ्रीका जीतती है तो 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। अगर वह इंग्लैंड आज के मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देता है तो उसका मुकाबला नीदरलैंड्स से है। इसलिए वह साउथ अफ्रीका को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। अगर इंग्लैंड जीतता है तो ये साउथ अफ्रीका को परेशानी मे डाल सकता है क्योंकि यह उसका आखिरी मैच है। जबकि बाकी टीमों का अभी एक एक मैच बाकी है।
साउथ अफ्रीका ने अपने दो आखिरी मैच हारते हारते जीते हैं। बैटिंग में जे पी डुमिनी और हासिम आमला शानदार फ़र्म में हैं और इमरान ताहिर और डेल स्टेन ने अपनी शानदार बॉलिंग से पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। नीदरलैंड्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते इस मैच में कप्तान फुफ डुप्लेसी नहीं खेलेंगे, उनकी जगह एबी डिविलियर्स को कप्तान होंगे।

इंग्लैंड की टीम में एलेक्स हेल्स शानदार फॉर्म में हैं उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 116 रन की पारी खेलकर अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी। अगर इंग्लैंड को यह मैच जीतना है तो उसे पिछले मैच की गलतियों को दोहराने से बचना होगा। अब देखना होगा कि साउथ अफ्रीका कल का मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचता है या फिर सोमवार को होने वाले मैच का इंतजार करता है।

Trending


साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने एक दूसरे के खिलाफ 8 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में साउथ अफ्रीका को और 3 मैच में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई है  इनमें से एक मैच बेनतीजा रहा है।

इंग्लैंड- माइकल लंब, एलेक्स हेल्स, मोइन अली, इयान मॉर्गन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, क्रिस जॉर्डन, स्टुअर्ट ब्रॉड (कप्तान), जेम्स ट्रैडवैल, जैड डर्नबैक


साउथ अफ्रीका- हासिम अमला, क्विंटन डी कॉक, जे पी डुमिनी, एबी डिविलियर्स (कप्तान), फरहान बेर्हडीन, डेविड मिलर, एलबी मॉर्कल, डेल स्टेन, वेन पारनेल, मॉनी मॉरकेल, इमरान ताहिर


सौरभ शर्मा

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement