Advertisement
Advertisement

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जोर आजमाइस करेंगे श्रीलंका और न्यूजीलैंड

मीरपुर/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सोमवार को श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के तीन-तीन मैचों में चार-चार अंक हैं और कल के सुपर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मीरपुर/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । आईसीसी टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सोमवार को श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के तीन-तीन मैचों में चार-चार अंक हैं और कल के सुपर 10 मैच की विजेता टीम ही ग्रुप एक से दक्षिण अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

Trending


दक्षिण अफ्रीका चार मैचों में छह अंक से सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, श्रीलंकाई दक्षिण अफ्रीका और कमजोर नीदरलैंड के खिलाफ लगातार दो आसान जीत दर्ज की। नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका ने महज पांच ओवर में जीत दर्ज कर ली थी क्योंकि विपक्षी टीम ने सिर्फ 39 रन बनाए थे जो ट्वंटी20 अंतरराष्ट्रीय में लक्ष्य पीछा करने में सबसे कम ओवर में मिली जीत थी।

श्रीलंका ने हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ बड़े स्कोर वाला अगला मैच छह विकेट से गंवा दिया और उसके गेंदबाज एलेक्स हेल्स को महज 64 गेंद में 116 रन बनाने से नहीं रोक सके। श्रीलंकाई टीम कल न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की लय में वापसी कर सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी लेकिन उन्हें गेंदबाजी में काफी सुधार करना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार में सभी श्रीलंकाई गेंदबाज महंगे रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ वे ऐसा करने की भूल नहीं कर सकते जिसमें कप्तान ब्रैंडन मैकुलम, रास टेलर और कोरी एंडरसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ डकवर्थ लुईस पद्धति से जीत दर्ज की थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मैच में हार गई थी। इसके बाद उसने कमजोर नीदरलैंड को पराजित किया। ब्रैंडन मैकुलम की टीम भी कल श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement