Advertisement

स्वदेश लौटे भारतीय टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर एमए सतीश

ढाका/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । बांग्‍लादेश में चल रहे टी-20 विश्वकप से भारतीय टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर एम.ए. सतीश को वापस स्वदेश भेज दिया गया है। इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी को टीम इंडिया में सहयोगी स्टाफ का पद देने

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

ढाका/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । बांग्‍लादेश में चल रहे टी-20 विश्वकप से भारतीय टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर एम.ए. सतीश को वापस स्वदेश भेज दिया गया है। इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी को टीम इंडिया में सहयोगी स्टाफ का पद देने के विवाद के बीच ऐसा किया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

भारतीय टीम के मैनेजर डॉ आर.एन. बाबा ने ईमेल भेजकर सूचित किया कि सतीश को स्वदेश भेज दिया गया है। ईमेल में हालांकि ऐसा करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन यह स्पष्ट था क्योंकि इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी होने के नाते, उनके पद पर पिछले कुछ समय से सवाल उठ रहे थे।

Trending

बाबा ने ईमेल में लिखा, ‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहूंगा कि एम.ए. सतीश (भारतीय टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर) जल्द ही भारत लौट जाएंगे और जल्द ही टीम में उनकी जगह किसी को लाया जाएगा। वीकेंड होने के कारण वीजा प्रक्रिया में देरी हो रही है।’

बाबा भी तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अधिकारी हैं, लेकिन वह इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी नहीं हैं। सतीश के हटने से टीम इंडिया में अब इंडिया सीमेंट्स के दो कर्मचारी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑफ ब्रेक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

Advertisement

TAGS
Advertisement