Advertisement
Advertisement

हमेशा कुछ नया करने की चाहत मेरे सफलता की कुंजी- अश्विन

मीरपुर/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह बल्लेबाजों को परेशानी में डालने के लिए वह हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं और यही उनकी सफलता की कुंजी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

मीरपुर/नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.) । भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि वह बल्लेबाजों को परेशानी में डालने के लिए वह हमेशा कुछ नया करना चाहते हैं और यही उनकी सफलता की कुंजी है।

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप के लीग मुकाबले की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि मैं कुछ अलग करना चाहता हूं। मैं हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश में लगा रहता हूं क्योंकि जब तक आप प्रयोग नहीं करेंगे आपको पता कैसे चलेगा कि कौन सी तरकीब काम कर रही है और कौन नहीं।

Trending


बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 15 रन देकर दो विकेट लेने वाले अश्विन को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था। अश्विन ने एशिया कप में बंगलादेश के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के सुनील नारायण की तरह पूरी बाजू की शर्ट पहनकर गेंदबाजी की थी। उनके इस कदम की आलोचना भी हुई थी। लेकिन अश्विन ने कहा कि मैंने एशिया कप से पहले कभी भी पूरी बाजू की शर्ट नहीं पहनी थी। मैं देखना चाहता था कि यह काम करता है या नहीं। इन चीजों से काफी कुछ फर्क पड़ता है और जब दूसरे गेंदबाज इसका फायदा उठा रहे हैं तो मैं क्यों पीछे रहूं।

नारायण की तरह श्रीलंका के सचित्र सेनानायके, वेस्टइंडीज केमार्लन सैम्युअल्स और 'दूसरा' फेंकने के लिए जाने वाले पाकिस्तान के सईद अजमल फुल बाजू वाली शर्ट का इस्तेमाल करते हैं। अश्विन ने विश्वकप में अभी तक फुल बाजू वाली शर्ट का इस्तमाल नहीं किया है लेकिन टूर्नामेंट में आगे इस संभावना से इन्कार भी नहीं किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement