भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन शनिवार को मेजबान आस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर ऑलआउट कर दिया।
साल 2000 के बाद से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया 98 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
Lowest totals for Australia in the first innings at MCG since 2000:
— Umang Pabari (@UPStatsman) December 26, 2020
98 v England, 2010
195 v India, 2020*#AUSvIND
साथ ही यह पिछले 39 साल में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले साल 1981 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 198 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
Australia's total of 195/10 is now their lowest first-innings total after electing to bat in a Boxing Day Test match!
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) December 26, 2020
Their previous lowest: 198 vs West Indies in 1981. #AUSvIND
भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 , मोहम्मद सिराज ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।