AUS vs IND: पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत मजबूत स्थिति में, गिल और पुजारा ने जमाए कदम; देखें लाइव स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न के मैदान पर हो रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए है।
भारत के लिए अभी क्रीज…
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मेलबर्न के मैदान पर हो रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए है।
भारत के लिए अभी क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा(7) और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल(28) जमे हुए है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्न्स लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 38 रनों का योगदान दिया।
भारत की तरफ से बुमराह सबसे ज्यादा कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 विकेट हासिल किए। आर अश्विन के नाम 3 विकेट दर्ज है। डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के खाते में 2 विकेट गया। रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया है।