साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अफगनिस्तान की शानदार गेंदबाजी के आगे 33.3 ओवर में 106 के स्कोर पर ढेर हो गयी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। दोनों देशों के बीच यह पहली वनडे सीरीज है।
साउथ अफ्रीका की तरफ से वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 84 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ब्योर्न फोर्टुइन ने 16(34) रन बनाये। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट फजलहक फारुखी ने हासिल किये। अल्लाह गज़नफर ने 3 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रियाज़ हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, अल्लाह गज़नफर, फजलहक फारुखी, नांगेयालिया खारोटे।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर।