श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के दोहरे शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 3 विकेट खोकर 381 रन का स्कोर खड़ा किया।
निसांका ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 139 गेंद में 20 चौके और 8 छक्के की मदद से 210* रन की पारी खेली। वो श्रीलंका के पहले बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया है। अविष्का फर्नांडो ने 88 गेंद में 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 88 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अविष्का और निसंका ने पहले विकेट के लिए 182 (160) रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से फरीद अहमद मलिक को 2 और मोहम्मद नबी को एक विकेट मिला।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंथा चमीरा, प्रमोद मदुशन।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।