1st T20I: कप्तान चरित असलंका और कामिंदु मेंडिस ने जड़े अर्धशतक, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दिया 180 रन का लक्ष्य
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान चरित असलंका (Charith Asalanka) और कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 का स्कोर बनाया। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल…
श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान चरित असलंका (Charith Asalanka) और कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 का स्कोर बनाया। पहला टी20 इंटरनेशनल मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेला जा रहा है।
श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान चरित असलंका के बल्ले से निकले। उन्होंने 35 गेंद में 9 चौको की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कामिंदु मेंडिस ने 40 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। असलंका और कामिंदु ने चौथे विकेट के लिए 82(52) रन जोड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट रोमारियो शेफर्ड ने अपने नाम किये। गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ और शमर स्प्रिंगर को एक-एक विकेट मिला।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शमर स्प्रिंगर, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरित असलंका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, चामिन्दु विक्रमसिंघे, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो।