श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेला गया था। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। श्रीलंकाई फैंस इस मैच को पेड़ पर चढ़कर देखते हुए नजर आये। इस चीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी।
दांबुला में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंकाई फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे। कुछ फैंस की दीवानगी ऐसी थी कि वो पेड़ पर चढ़कर मैच का लुत्फ उठा रहे थे और अपनी टीम को जमकर सपोर्ट कर रहे थे। इस चीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी। दुनियाभर में भी इन तस्वीरों को जमकर पसंद किया जा रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे है।
SRI LANKAN FANS WATCHING SRI LANKA VS NEW ZEALAND SITTING ON TREE...!!! pic.twitter.com/FEfK3lN7gZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2024
श्रीलंका ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। दूसरा मैच 10 नवंबर को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में ही खेला जाएगा।