UAE vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे से ठीक पहले यूएई के 2 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी- उपकप्तान चिराग सूरी (Chirag Suri) और आर्यन लाकडा (Aryan Lakra) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
ईसीबी ने बयान में कहा, "अमीरात क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि करता…
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी- उपकप्तान चिराग सूरी (Chirag Suri) और आर्यन लाकडा (Aryan Lakra) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
ईसीबी ने बयान में कहा, "अमीरात क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि चिराग सूरी जो टीम के उप-कप्तान हैं और आर्यन लाकडा का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। दोनों खिलाड़ी इस समय आइसोलेशन में हैं और उन पर निगरानी रखी जा रही है। दोनों का स्वास्थ्य अच्छा है।"
उन्होंने कहा, "प्रोटोकॉल्स के मुताबिक पूरे एरिया को तुरंत प्रभाव से सैनेटाइज किया गया है। कोई और कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है।"
क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि आयरलैंड के साथ शुक्रवार से शुरू हो रही चार मैचों की वनडे सीरीज तय कार्यक्रम के मुताबिक खेली जाएगी। बाकी के तीन मैच 10, 12 और 14 जनवरी को खेले जाएंगे।
यह यूएई की आईसीसी के पूर्ण सदस्य के खिलाफ पहली सीरीज है।