ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल के खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी पहली पारी में मेजबान टीम से 242 रन पीछे है। चेतेश्वर पुजारा (9) और अंजिक्य रहाणे (5) नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड औऱ पैट कमिंस ने अपने खाते में 1-1 विकेट डाला।
बता दें कि शुभमन गिल (50) औऱ रोहित शर्मा (26) ने मिलकर भारत को अच्छी शुरूआत दी थी और पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की ती। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद रहाणे और पुजारा 12.5 ओवरों में सिर्फ 11 रन जोड़ पाए।
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 50 रन बनाए। अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे गिल का यह पहला टेस्ट अर्धशतक है जिसके लिए उन्होंने 101 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। रोहित शर्मा ने 26 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के 131 और मार्नस लाबुशैन के 91 रनों की बदौलत 300 के पार का स्कोर खड़ा किया।
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने दो-दो, मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।