जेडेन सील्स (Jayden Seales) की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम दूसरे वनडे में 45.5 ओवर में 227 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स में खेले जा रहे दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन महमुदुल्लाह ने बनाये। उन्होंने 92 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तंजीम हसन साकिब ने 62 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 45 रन की पारी खेली। तंजीद हसन ने 33 गेंद में 4 चौको और 2 छक्के की मदद से 45 रन की पारी खेली। जेडेन सील्स ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। गुडाकेश मोती ने 2 विकेट चटकाए। एक-एक विकेट डेब्यूटेंट मार्क्विनो मिंडली, रोमारियो शेफर्ड, जस्टिन ग्रीव्स और रोस्टन चेज़ ने हासिल किया।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, मार्क्विनो मिंडली, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स।