2nd ODI: WI ने BAN के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग XI में हुए एक-एक बदलाव
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है ,दूसरा वनडे वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स…
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है ,दूसरा वनडे वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स में खेला जा रहा है।
वेस्टइंडीज के कप्तान होप ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, "हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं, यहां शुरुआत में कुछ नमी होगी। हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है जिस पर आप काम कर सकते हैं। हम शुरुआत में गेंद से बेहतर हो सकते थे और बल्ले से भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हमने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। अल्ज़ारी जोसेफ की जगह मार्क्विनो मिंडली खेल रहे है। ये उनका डेब्यू होगा।"
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, जेकर अली (विकेटकीपर), रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, मार्क्विनो मिंडली, गुडाकेश मोती, जेडेन सील्स।