पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में सैम अयूब (Saim Ayub) के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर बनाया। यह मैच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जा रहा है।
सैम अयूब ने 57 गेंद में 11 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आखिरी ओवर में सैम के पास स्ट्राइक ही नहीं आयी। बाबर आजम ने 20 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। इरफान खान ने 16 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट डेब्यूटेंट दयान गैलीम और ओटनील बार्टमैन को मिले। एक विकेट जॉर्ज लिंडे ने हासिल किया।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, सैम अयूब, उस्मान खान, तैय्यब ताहिर, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, जहांदाद खान, अबरार अहमद।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (कप्तान), डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, दयान गैलीम, नकाबायोमजी पीटर, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन।