तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अर्धशतक की मदद से इंडिया ने वेस्टइंडीज वूमेंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन का स्कोर बनाया।
इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। ऋचा घोष ने 17 गेंद में 6 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। कप्तान हेले मैथ्यूज, अफी फ्लेचर, शिनेल हेनरी और डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए।
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह।
वेस्टइंडीज वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, शिनेल हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, अश्मिनी मुनिसर।