पाकिस्तान ने सलमान आगा (Salman Agha) की शानदार गेंदबाजी की मदद से साउथ अफ्रीका को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 50 ओवर में 239/9 के स्कोर पर रोक दिया। यह मैच बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जा रहा है।
साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 97 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 86 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रयान रिकेल्टन ने 38 गेंद में 7 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेली। कप्तान एडेन मार्करम ने 54 गेंद में एक चौके की मदद से 35 रन की पारी खेली। टोनी डी जॉर्जी ने 25 गेंद में 6 चौको की मदद से 33 रन की पारी खेली। सलमान आगा ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। अबरार अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किये। एक-एक विकेट सैम अयूब और शाहीन अफरीदी को मिला।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, सलमान आगा, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, ओटनील बार्टमैन, तबरेज़ शम्सी।