ज़िम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे बारिश के कारण हुआ रद्द
अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे इस मैच को बारिश की वजह से 28-28 ओवर का किया गया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने…
अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेले जा रहे इस मैच को बारिश की वजह से 28-28 ओवर का किया गया था। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
ज़िम्बाब्वे का स्कोर जब 9.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 42 रन था तभी बारिश ने एक बार फिर दस्तक दे दी और मैच को रोकना पड़ गया। इसके बाद बारिश तेज ही होती गयी और अंत में अंपायर्स ने मैच को रद्द घोषित कर दिया। अफगानिस्तान की तरफ से अजमतुल्लाह उमरजई ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। एक विकेट अल्लाह गजनफर ने लिया।
The first ODI between Zimbabwe and Afghanistan has been abandoned due to rain #ZIMvAFG #VisitZimbabwe https://t.co/8oqjpUhIz2 pic.twitter.com/tmTWUEmYFs
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 17, 2024
ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: न्यूमैन न्यामुरी, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), डायोन मायर्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, ब्रायन बेनेट, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, सिकंदर रज़ा, ट्रेवर ग्वांडू, बेन करन।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, अल्लाह गजनफर, फजलहक फारूकी, नवीद जादरान।