भारत और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स, केप टाउन में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। पहला दिन पूरी तरह से तेज गेंदबाजों के नाम रहा। इसी दौरान कुछ रिकॉर्ड बने जिसके बारे में हम बताएंगे।
टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट
25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
22 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
22 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
21 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गक़ेबरहा, 1896
टेस्ट में एक ही दिन में सर्वाधिक विकेट
27 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888 (दूसरे दिन)
25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902 (पहला दिन)
24 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1896 (दूसरे दिन)
24 - भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018 (दूसरे दिन)
23 - साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2011 (दूसरे दिन)
23 - साउथ अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024 (पहला दिन)
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन साउथ अफ्रीका टॉस जीतकर पहली पारी में 23.2 ओवर में 55 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं भारत पहली पारी में 34.5 ओवर में 153 के स्कोर पर ढेर हो गया था। साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए है।