2nd Test: ENG के खिलाफ अथानाज़े और हॉज ने जड़े अर्धशतक, टी ब्रेक तक WI का स्कोर पहली पारी में 212/3
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी ब्रेक तक 52 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर बनाया। वो इंग्लैंड के द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 204 रन पीछे है। इंग्लैंड की पहली…
ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ टी ब्रेक तक 52 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन का स्कोर बनाया। वो इंग्लैंड के द्वारा पहली पारी में बनाये गए स्कोर से 204 रन पीछे है। इंग्लैंड की पहली पारी 88.3 ओवर में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी।
वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में एलिक अथानाज़े ने 76 गेंद में 10 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। केवम हॉज ने 99 गेंद में 9 चौको की मदद से नाबाद 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 72 गेंद में 8 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। मिकाइल लुइस ने 41 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन बनाये। ब्रैथवेट और लुइस ने पहले विकेट के लिए 53 (90) रन जोड़ते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट शोएब बशीर ने हासिल किये। एक विकेट गस एटकिंसन को मिला।