वूमेंस एशिया कप टी20 2024 (Womens Asia Cup T20, 2024) के दूसरे मैच में इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवर में 108 के स्कोर पर लुढ़क गयी। रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम, दांबुला में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान निदा डार (Nida Dar) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
सिदरा अमीन ने 35 गेंद में 3 चौको की मदद से 25 रन का योगदान दिया। फातिमा सना ने 16 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 22* रन बनाये।
तुबा हसन ने 19 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाये। इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट दीप्ति शर्मा ने अपनी झोली में डालें। 2-2 विकेट पूजा वस्त्राकर श्रेयंका पाटिल और रेणुका ठाकुर सिंह ने हासिल किये।
इंडियन वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।
पाकिस्तान वूमेंस की प्लेइंग इलेवन: सिदरा अमीन, गुल फिरोज़ा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज़, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह।