ENG ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ की मजबूत, SL को मैच जीतने के लिए 223 रन की जरुरत लेकिन विकेट बचे है 3
लॉर्ड्स, लंदन में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन टी ब्रेक तक दूसरी पारी में 80 ओवर में 7 विकेट खोकर 260 रन बना लिए है। श्रीलंका को जीत के लिए अभी भी 223 रन की जरुरत…
Advertisement
ENG ने दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ की मजबूत, SL को मैच जीतने के लिए 223 रन की जरुरत लेकिन विकेट बच
लॉर्ड्स, लंदन में श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के चौथे दिन टी ब्रेक तक दूसरी पारी में 80 ओवर में 7 विकेट खोकर 260 रन बना लिए है। श्रीलंका को जीत के लिए अभी भी 223 रन की जरुरत है और उनके केवल 3 विकेट बचे हुए है। टी ब्रेक के समय कप्तान धनंजय डी सिल्वा 45(62) और रथनायके 26(41) रन बनाकर खेल रहे थे।