VIDEO: 'कौन कहेगा ये बंदा 38 साल का है', महमुदुल्लाह ने पकड़ा गज़ब का कैच
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में 26 जनवरी को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में फॉर्च्यून बारिशल और सिल्हट स्ट्राइकर्स के बीच टक्कर हुई जिसे तमीम इकबाल की अगुवाई वाली बारिशल ने आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में बारिशल के लिए खेल रहे अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह की बल्लेबाजी तो नहीं…
Advertisement
VIDEO: 'कौन कहेगा ये बंदा 38 साल का है', महमुदुल्लाह ने पकड़ा गज़ब का कैच
बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में 26 जनवरी को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में फॉर्च्यून बारिशल और सिल्हट स्ट्राइकर्स के बीच टक्कर हुई जिसे तमीम इकबाल की अगुवाई वाली बारिशल ने आसानी से 8 विकेट से जीत लिया। इस मैच में बारिशल के लिए खेल रहे अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह की बल्लेबाजी तो नहीं आई लेकिन उन्होंने एक गज़ब का कैच पकड़कर लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।