3rd ODI: आयरलैंड की जीत में चमके कर्टिस कैंपर, ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराते हुए 2-0 जीती सीरीज
आयरलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड को कर्टिस कैंपर (Curtis Campher) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से DLS मेथड के तहत 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मैच रद्द…
आयरलैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में आयरलैंड को कर्टिस कैंपर (Curtis Campher) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से DLS मेथड के तहत 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ आयरलैंड ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था। बारिश के कारण यह मैच 40-40 ओवर का कर दिया गया। आयरलैंड को मैच जीतने के लिए 201 रन का लक्ष्य मिला था।
ज़िम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 197 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ जॉयलॉर्ड गम्बी ने 72(106), कप्तान सिकंदर रज़ा ने 37(33) और वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा ने 24(19) रन की पारियां खेली। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4-4 विकेट ग्राहम ह्यूम और कर्टिस कैंपर ने अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने मैच को 37.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 204 रन बनाकर जीत लिया। एंड्रयू बालबर्नी ने 102 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कर्टिस कैंपर ने 50 गेंद में 6 चौको की मदद से 40 रन की पारी खेली। हैरी टेक्टर ने 42 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ब्रैंडन मावुता और ल्यूक जोंगवे को एक-एक विकेट मिला।