3rd Test: शतक से चूके शुभमन गिल, लेकिन टीम इंडिया की बढ़त हुई 440 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 440 रन की हो गई है।
भारत…
भारतीय क्रिकेट टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 440 रन की हो गई है।
भारत को पहले सत्र में शुभमन गिल और कुलदीप यादव के रूप में दो झटके लगे। गिल ने 151 गेंदों में 9 चौकों औऱ 2 छ्क्कों की मदद से 91 रन की पारी खेली औऱ रनआउट होकर पवेलियन लौटे। वह नाइट वॉचमैन के रूप में आए कुलदीप ने 27 रन बनाए।
पहले सत्र के अंत पर यशस्वी जायसवाल 149 रन और सरफराज खान 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के लिए रेहान अहमद, टॉम हार्टली और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 319 रन पर सिमट गई और मेजबान टीम को 126 रन की अहम बढ़त मिली।
India Continues To Dominate!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 18, 2024
Live #INDvENG Score @ https://t.co/nQRQR3tbVN pic.twitter.com/3Kf5McaNIu