4th ODI: क्लासेन के शतक और मिलर के अर्धशतक की मदद से SA ने AUS को दिया 417 रन का विशाल लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में हेनरिक क्लासेन के शतक और डेविड मिलर के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 416 रन का स्कोर बनाया। सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जा रहे मैच…
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में हेनरिक क्लासेन के शतक और डेविड मिलर के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 416 रन का स्कोर बनाया। सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाये। उन्होंने 83 गेंद में 13 चौको और 13 छक्कों की मदद से 174 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा डेविड मिलर ने 45 गेंद में 6 चौको और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। क्लासेन और मिलर ने 222 (94) रन की शानदार साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जोश हेज़लवुड ने अपनी झोली में डाले।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, माइकल नेसर, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।