5th T20I: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारतीय कप्तान सूर्या ने इनको दिया जीत का श्रेय
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में 6 रन से हार का स्वाद दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि हम निडर…
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में 6 रन से हार का स्वाद दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि हम निडर होकर एंजॉय करना चाहते थे।
सूर्या ने कहा कि, "यह एक अच्छी सीरीज थी। जिस तरह से लड़कों ने अपना स्किल्स दिखाया वह सराहनीय था। हम निडर होकर एंजॉय करना चाहते थे। इससे बहुत खुश हूं। अगर वह (वाशिंगटन सुंदर) वहां होता तो यह एक ऐड-ऑन होता। यहां 160-175 एक मुश्किल स्कोर है। 10 ओवर के बाद, मैंने लड़कों से कहा कि खेल शुरू हो गया है।"
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन का स्कोर टांगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाने में सफल हो सकी।