इंग्लैंड वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 325 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 325 के स्कोर पर सिमट गयी। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन हैरी ब्रूक के बल्ले से निकले। उन्होंने 72 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जैक क्रॉली ने 63 गेंद में 5 चौको की मदद से 48 रन की पारी खेली। फिलिप साल्ट ने 28 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से 45 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती, ओशाने थॉमस और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट अपनी झोली में डाले। एक-एक विकेट यानिक कारिया और अल्ज़ारी जोसेफ को मिला।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओशाने थॉमस।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विल जैक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, ब्रायडन कार्से, रेहान अहमद, गस एटकिंसन।