
16 जुलाई,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अगर धोनी इस मुकाबले में 62 रन बना लेते हैं तो वह भारत-इंग्लैंड के वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह अब तक खेले गए 46 मैटों की 42 पारियों में 1462 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक औऱ 10 अर्धशतक शामिल हैं।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय युवराज सिंह के नाम है। युवी ने 37 मैचों की 36 पारियों में 1523 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक औऱ 7 अर्धशतक शामिल हैं।
इस मामले में तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (1455 रन) और चौथे नंबर पर सुरेश रैना(1206 रन) हैं।