IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने चुनी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI, इन्हें चुना ओपनर
क्रिकेट का एल-क्लासिको यानी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ रविवार (19 सितंबर) से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो जाएगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज औऱ मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इन दोनों चिर-प्रतिद्वंदियों की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
मुंबई और…
क्रिकेट का एल-क्लासिको यानी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ रविवार (19 सितंबर) से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो जाएगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज औऱ मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इन दोनों चिर-प्रतिद्वंदियों की प्लेइंग इलेवन चुनी है।
मुंबई और चेन्नई के बीच आईपीएल में कुल 31 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई ने 19 और चेन्नई की टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं।
आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई मुंबई-चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह