IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से बाहर हो सकता है ये दिग्गज
मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार (19 सितंबर) को होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर आई है। खबरों के अनुसार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
ब्रावो फिट नहीं हैं, उन्हें ग्रोइन…
मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार (19 सितंबर) को होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर आई है। खबरों के अनुसार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।
ब्रावो फिट नहीं हैं, उन्हें ग्रोइन इंजरी हो गई है। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। युवा ऑलराउंडर सैम कुरेन भी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। वह फिलहाल क्वारंटीन में हैं।
बता दें कि हाल ही में ब्रावो की कप्तानी में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 की ट्रॉफी जीती है। वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने है जो 15 टी-20 फाइनल जीत का हिस्सा रहे हैं।