17 मई, मुंबई (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की 60 गेंदों में 94 रनों की बेहतरीन पारी भी किंग्स इलेवन पंजाब को जीत नहीं दिला सकी और मुंबई इंडियंस ने उसे बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हरा दिया।
एबी डी विलियर्स की वाइफ हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मैच में युवराज सिंह को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। आपको बता दें कि यह फैसला हर क्रिकेट फैन्स के लिए चौंकाने वाला रहा।
युवराज सिंह जैसे दिग्गज औऱ अनुभवी बल्लेबाज को किंग्स इलेवन पंजाब टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी के बाद बल्लेबाजी कराई गई जिसे हर क्रिकेट फैन्स से क्रिकेट पडित चौंक गए और खफा हो गए।
आकाश चोपड़ा ने सीधे तौर पर ट्विट कर KXIP के इस फैसले से असहमती जताई औऱ कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब का यह फैसला युवराज सिंह जैसे महान खिलाड़ी का इंसल्ट करने के जैसा है।
Not that it matters anymore (or for that matter my opinion in this case) but disagreed with the decision to send Axar ahead of Yuvraj...why play him if you can’t let him bat? Thoda disrespectful, I felt. #MIvKXIP
— Aakash Chopra (@cricketaakash) May 17, 2018