एरॉन फिंच ने रचा इतिहास, टी-20 में 300 मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी बने
भारत के खिलाफ कैनबरा के मैदान पर पहले टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। फिंच के टी-20 करियर का यह 300वां मुकाबला है।
फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए…
भारत के खिलाफ कैनबरा के मैदान पर पहले टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम कर लिए। फिंच के टी-20 करियर का यह 300वां मुकाबला है।
फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले शेन वॉटसन और डेनिलल क्रिस्चन ने यह कारनामा किया है। वॉटसन ने 343 और क्रिस्चन ने 326 टी-20 मैच खेले हैं।
बता दें कि रनों के मामले में फिंच ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं। फिंच के नाम इस फॉर्मेट अब तक 9307 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर 9824 रनों के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।