IND vs AUS: टी नटराजन ने किया इंटरनेशनल टी-20 डेब्यू, कोहली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने सौंपी कैप
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबेरा के मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में भारत के लिए टी- नटराजन ने अपना टी-20 डेब्यू किया। टी-नटराजन भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 83वें खिलाड़ी बने।
इस दौरन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें कैप…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबेरा के मैदान पर खेले जा रहे पहले टी-20 मुकाबले में भारत के लिए टी- नटराजन ने अपना टी-20 डेब्यू किया। टी-नटराजन भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 83वें खिलाड़ी बने।
इस दौरन भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें कैप सौंपी। अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए आखिरी वनडे मुकाबले में नटराजन ने अपना वनडे डेब्यू किया था।
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में नटराजन ने अपने यॉर्कर गेंद से सभी को प्रभावित किया और इस दैरान उन्होंने धोनी से लेकर एबी डी विलियर्स तक कई बड़े बल्लेबाजों के विकेट भी चटकाए।
Onwards and upwards!
After his ODI debut, @Natarajan_91 will today play his maiden T20I game for #TeamIndia. He gets his from @Jaspritbumrah93 #AUSvIND pic.twitter.com/hfDsw2Tycu— BCCI (@BCCI) December 4, 2020