कनाडा के बल्लेबाज एरॉन जॉनसन पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अनोखा World Record,एविन लुईस को छोड़ा पीछे
कनाडा के ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन जॉनसन ने मंगलवार (11 जून) को पाकिस्तान के खिलाफ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेच स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। जॉनसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने…
कनाडा के ओपनिंग बल्लेबाज एरॉन जॉनसन ने मंगलवार (11 जून) को पाकिस्तान के खिलाफ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेच स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। जॉनसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 52 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े।
जॉनसन ने इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह सिर्फ 19 पारियों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के एविन लुईस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 20 पारियों में 50 छक्के पूरे किए थे।
गौरतलब है कि कनाडा को इस मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। कनाडा की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद कनाडा ने 7 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
Aaron Johnson becomes the FASTEST to 50 T20I sixes.
Fastest by innings
19 - Aaron Johnson
20 - Evin Lewis
21 - Muhammad Waseem
22 - Hazratullah Zazai
22 - Saber Zakhil
22 - Kendel Kadowaki-Fleming#PAKvCAN #T20WC pic.twitter.com/FwmarZuVlf— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 11, 2024