W,W,W,W: एडम जाम्पा ने तोड़ा साथी मिचेल स्टार्क का महारिकॉर्ड,T20I में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर बने
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जाम्पा ने बुधवार (12 जून) को नामीबिया के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। जाम्पा ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4…
ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जाम्पा ने बुधवार (12 जून) को नामीबिया के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। जाम्पा ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।
जाम्पा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जाम्पा ने 83 मैच में यह मुकाम हासिल किया है।
इसके अलावा जाम्पा ने टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टी-20 वर्ल्ड कप में 17 मैच में उनके 31 विकेट हो गए हैं। इस मामले में जाम्पा ने अपने साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा, जिनके नाम इस टूर्नामेंट के इतिहास में अभी तक 22 मैच में 29 विकेट दर्ज है।
जाम्पा की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में नामीबिया को 17 ओवर में सिर्फ 72 रन पर ऑलआउट कर दिया। जाम्पा के अलावा जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस ने 2-2 विकेट, नाथन एलिस और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट लिया।
Adam Zampa for Australia:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) June 12, 2024
- Leading wickettaker in T20I History.
- Leading wickettaker in T20 WC History.
- First player to complete 100 Wickets.
- ZAMPA, THE LEGEND FOR AUSTRALIA...!!!! pic.twitter.com/3seUlgrtnY