ट्रैविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर बोला यह पूर्व क्रिकेटर, कहा- मुझे क्रिकेट में....
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर निशाना साधा है।
डिविलियर्स ने कहा कि, "हेड को शतक बनाने के…
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर निशाना साधा है।
डिविलियर्स ने कहा कि, "हेड को शतक बनाने के बाद सेंडऑफ देना शायद सही नहीं था, लेकिन यह सिराज की पहचान है। उनकी उत्साही और जीतने की चाहत को देखकर अच्छा लगता है। मुझे क्रिकेट में हल्की-फुल्की बातें पसंद हैं। जो कुछ भी कहा गया, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक वह सीमा से बाहर न हो। सीमा का मतलब है व्यक्तिगत, धार्मिक या नस्लीय बातें। इसके अलावा, मुझे कोई परेशानी नहीं है।"
यह झगड़ा तब शुरू हुआ जब सिराज ने हेड को शानदार यॉर्कर से आउट किया। सिराज के जोशीले सेंडऑफ को हेड ने पसंद नहीं किया। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा था कि उन्होंने सिराज से सिर्फ "वेल बॉल्ड" कहा था। लेकिन बाद में सिराज ने इसे झूठ बताते हुए नकारा। यह तनाव दिन 2 तक बढ़ गया, और एडिलेड के दर्शकों ने ट्रैविस हेड का समर्थन किया, जिसके बाद स्टेडियम में हूटिंग की आवाजें सुनाई दी। ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट 10 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी।