WATCH: नहीं सुधरी पाकिस्तान की फील्डिंग, दूसरे टेस्ट में भी टपकाया लड्डू कैच
क्रिकेट में एक कहावत है कि 'पकड़ो कैच जीतो मैच और छोड़ो कैच हारो मैच।' हमने कई ऐसे मैच देखे हैं जिनमें टीमों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन कैच छोड़ने के चलते वो मैच हार गए और यही कारण है कि ज्यादातर टीमों ने अपनी ग्राउंड फील्डिंग को…
Advertisement
WATCH: नहीं सुधरी पाकिस्तान की फील्डिंग, दूसरे टेस्ट में भी टपकाया लड्डू कैच
क्रिकेट में एक कहावत है कि 'पकड़ो कैच जीतो मैच और छोड़ो कैच हारो मैच।' हमने कई ऐसे मैच देखे हैं जिनमें टीमों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन कैच छोड़ने के चलते वो मैच हार गए और यही कारण है कि ज्यादातर टीमों ने अपनी ग्राउंड फील्डिंग को भी उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग में कब सुधार होगा ये फिलहाल भगवान ही जानते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनकी खराब फील्डिंग जारी है।