7 चौके, 13 छक्के और 135 रन! रोहित का, शुभमन का, गेल का... सबका रिकॉर्ड तोड़ गया ओपनर Abhishek Sharma
इंडियन टीम के यंग ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े में अपनी तूफानी बैटिंग से धुआं-धुआं कर दिया। इस 24 साल के बल्लेबाज़ ने इंग्लिश बॉलर्स चाहे फिर वो जोफ्रा आर्चर हों, मार्क वुड हों या जेमी ओवरटन सभी की भयंकर कुटाई…
Advertisement
7 चौके, 13 छक्के और 135 रन! रोहित का, शुभमन का, गेल का... सबका रिकॉर्ड तोड़ गया ओपनर Abhishek Sharma
इंडियन टीम के यंग ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने बीते रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े में अपनी तूफानी बैटिंग से धुआं-धुआं कर दिया। इस 24 साल के बल्लेबाज़ ने इंग्लिश बॉलर्स चाहे फिर वो जोफ्रा आर्चर हों, मार्क वुड हों या जेमी ओवरटन सभी की भयंकर कुटाई की और महज़ 54 बॉल पर 7 चौके और 13 छक्के ठोकते हुए 135 रन बनाए। इसी के साथ ही उन्होंने रोहित का, शुभमन का और क्रिस गेल का, यानी कई बल्लेबाज़ों के बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिए हैं।