भारत के पूर्व तेज ऑलराउंडर रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष बन सकते हैं। दैनिक जागरण की खबर के अनुसार बतौर अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कार्यकाल खत्म हो सकता है। गांगुली ने अक्टूबर 2019 में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
गुरुवार को बीसीसीआई वार्षिक आम बैठक हुई, जो करीब रात एक बजे तक चली। इस मीटिंग में सौरव गांगुली, जय शाह, राजीव शुक्ला, एन. श्रीनिवासन, अरुण सिंह धूमल सहित कुछ अन्य लोग शामिल हुए।
जय शाह सचिव और अरुण सिंह धूमल कोषाध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे। इसके अलावा राजीव शुक्ला, अनिरुद्ध चौधरी, रोहन जेटली संजय बेहरा/देवजीत सैकिया को बोर्ड और आईपीएल में अलग-अलग पद मिल सकते हैं।
बीसीसीआइ में आगे कौन क्या बनेगा इसको लेकर दो अहम बैठक हुईं। एक हो गई है। एक अभी चल रही है। अभी तक इतना तय हुआ है कि @SGanguly99 अब बीसीसीआइ में नहीं होंगे और रोजर बिन्नी को कुछ न कुछ मिलेगा।
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) October 6, 2022
रोजर बिन्नी बीसीसीआई में सिलेक्टर के पद पर रह चुके हैं। बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप में जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 विकेट हासिल किए थे।
बता दें कि बीसीसीआई के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए होंगे। इन पदों पर चुनाव लड़ने के लिए 11 और 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करना है। 18 अक्टूबर को मुंबई में चुनाव होगा औऱ उस दिन की नतीजे भी आएंगे।