श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले एडम जाम्पा के हुए कोविड-19 पॉजिटिव, लेकिन मिल सकती है प्लेइंग XI में जगह
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (25 अक्टूबर) को पर्थ में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा कोविड-19 पॉजिटिव हो गए हैं। हालांकि आईसीसी के नियमों के अनुसार कोविड-19 पॉजिटिव खिलाड़ी भी मुकाबला खेल सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में आयरलैंड के गेंदबाज जॉर्ज डॉकरेल को कोविड-19 होने के संभावना के वाबजूद भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था। यह देखने वाली बात होगी कि जाम्पा को मौका का मिलता है या फिर उनकी जगह एश्टन एगर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जाम्पा ने 4 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi